यह ब्लॉग खोजें
सोमवार, 30 अक्टूबर 2017
Pakwan recipe #Thekuarecipe | Bihari pakwan recipe
मैं आपको ठेकुआ का आटा तैयार करने का तरीका भी बतलाती हूँ इसे घर मे बहुत ही आसानी से तैयार किया जा सकता है | गेहूँ साफ करके सूखा पीसने वाले मिक्सी के पॉट मे डालकर पीस ले आपको गेहूं का दलीय और आटा दोनों मिल जायेगा | पीसने के बाद चलनी से उसे झाड़ लेना है | झाड़ा हुआ आटा आप देखेंगे थोड़ी मोटी रहेगी उस आटे से ही बनती है स्वादिष्ट ठेकुआ |
सोमवार, 23 अक्टूबर 2017
गुड़ की खीर /Gur ki kheer #jaggerykheer #ricejaggerykheer #chatpujakheer
गुड़ की खीर /Gur ki kheer
Rice jaggery kheer
Rice kheer from jaggery
सामग्री :-गुड़ -४ tbsबासमती चावल -२-३ tbsदूध -१लिटरसूखा मेवा - सूखा नारियल ,किशमिश ,काजू बादाम जो भी मौजूद हो छोटे - छोटे टुकड़ो मे काट लेना है |घी -1tbsहरी इलाइची - ३-४ पाउडर बना लेना है
विधि :-दूध को उबाल लेना है | चावल को धोकर उबलते दूध मे डाल कर अच्छी तरह से चलना है | आँच को कम करके चावल को पका लेना है और लगातार चलाते रहना है | दूसरी ओर गुड़ मे एक चम्मच पानी डालकर आँच पर चढ़ा कर पिघला लेना है | गुड़ पिघल जाने के बाद उसे छन्नी से छान लेना है |
एक कलछुल मे घी डाल कर उसमे कटे मेवे डालकर हल्का भून लेना है |
चावल पकते ही उसमे भुना मेवा डाल देंगे और इलाइची का पाउडर भी डाल कर मिला लेंगे | स्टोव को बंद कर छना हुआ गुड़ का घोल डाल कर मिला लेंगे |
बस हो जाती है तैयार गुड़ की स्वादिष्ट खीर | आप भी इसे बना कर देखें और अपनी टिपण्णी मेरे साथ जरुर बांटे |
विधि :-दूध को उबाल लेना है | चावल को धोकर उबलते दूध मे डाल कर अच्छी तरह से चलना है | आँच को कम करके चावल को पका लेना है और लगातार चलाते रहना है | दूसरी ओर गुड़ मे एक चम्मच पानी डालकर आँच पर चढ़ा कर पिघला लेना है | गुड़ पिघल जाने के बाद उसे छन्नी से छान लेना है |
एक कलछुल मे घी डाल कर उसमे कटे मेवे डालकर हल्का भून लेना है |
चावल पकते ही उसमे भुना मेवा डाल देंगे और इलाइची का पाउडर भी डाल कर मिला लेंगे | स्टोव को बंद कर छना हुआ गुड़ का घोल डाल कर मिला लेंगे |
बस हो जाती है तैयार गुड़ की स्वादिष्ट खीर | आप भी इसे बना कर देखें और अपनी टिपण्णी मेरे साथ जरुर विधि :-दूध को उबाल लेना है | चावल को धोकर उबलते दूध मे डाल कर अच्छी तरह से चलना है |
आँच को कम करके चावल को पका लेना है और लगातार चलाते रहना है | दूसरी ओर गुड़ मे एक चम्मच पानी डालकर आँच पर चढ़ा कर पिघला लेना है | गुड़ पिघल जाने के बाद उसे छन्नी से छान लेना है |
एक कलछुल मे घी डाल कर उसमे कटे मेवे डालकर हल्का भून लेना है |
चावल पकते ही उसमे भुना मेवा डाल देंगे और इलाइची का पाउडर भी डाल कर मिला लेंगे | स्टोव को बंद कर छना हुआ गुड़ का घोल डाल कर मिला लेंगे |
बस हो जाती है तैयार गुड़ की स्वादिष्ट खीर | आप भी इसे बना कर देखें और अपनी टिपण्णी मेरे साथ जरुर बांटे | बांटे |
विधि :-दूध को उबाल लेना है | चावल को धोकर उबलते दूध मे डाल कर अच्छी तरह से चलना है | आँच को कम करके चावल को पका लेना है और लगातार चलाते रहना है | दूसरी ओर गुड़ मे एक चम्मच पानी डालकर आँच पर चढ़ा कर पिघला लेना है | गुड़ पिघल जाने के बाद उसे छन्नी से छान लेना है |
एक कलछुल मे घी डाल कर उसमे कटे मेवे डालकर हल्का भून लेना है |
चावल पकते ही उसमे भुना मेवा डाल देंगे और इलाइची का पाउडर भी डाल कर मिला लेंगे | स्टोव को बंद कर छना हुआ गुड़ का घोल डाल कर मिला लेंगे |
बस हो जाती है तैयार गुड़ की स्वादिष्ट खीर | आप भी इसे बना कर देखें और अपनी टिपण्णी मेरे साथ जरुर बांटे |
शनिवार, 7 अक्टूबर 2017
स्वादिष्ट चटपटी अंकुरण #Delicioussproutrecipe #sproutsalad
DELICIOUS SPROUT
कोई भी अन्न का अंकुरण ले सकते है| जैसे मैने लिया है चना और मुंग का अंकुरण
चना के अंकुरण को थोड़ा पानी मे डाल कर एक उबाल आने तक पका लेना है फिर पानी से चना को पानी से छान कर निकाल कर ठंडा कर लेना है | अब उसमे मुंग का अंकुरण डालकर साथ ही बारीक़ कटा प्याज, हरी मिर्च ,हरे धनिये की बारीक़ कटी पत्ती,बारीक़ कटा खीराऔर अनार के देने डालकर नमक भी मिला देंगे और तब उसमे निम्बू का रस निचोड़ देना है | खूब अच्छी तरह हर चीजों को मिला लेना है | तो लीजिये हो गयी तैयार स्वादिष्ट,चटपटी और पौष्टिक अंकुरण |
पसंद आये तो टिपण्णी जरूर डाले |
धन्यवाद !
Milkshake healthy bevarage #milkshakerecipe #healthymilkshakerecipe #healtthybevarage
Milk shake recipe
सामग्री:-
दूध -2 कप
केला - 1\2
काजू, बादाम थोड़ा तबा पर भुना हुआ - 8 - 8
खजूर - 4 -5 अच्छी तरह धोकर 1\2 कप दूध मे फुला लेना है
मिश्री [शुगर कैंडी ]- 2 चम्मच
हरी इलाइची - 1
तुलसी के पत्ते - 4 - 5
अब इसमे दूध मिला कर एक बार मिक्सी को चला लेना है |
तो लीजिये हो गया तैयार स्वादिष्ट स्वास्थ्यवर्धक मिल्क शेक |
ये milkshake पौष्टिकता से भरपूर है | इसे हर रोज जरूर पिये और स्वस्थ लाभ पायें
धन्यवाद |
https://youtu.be/3tjhZKPUtv4 -- milk shake
मंगलवार, 12 सितंबर 2017
कच्चा पपीता का हलवा, Papaya halwa #papayarecipe#kachchapapitahalwa #halwarecipe #papitahalwarecipe #rawpapitahalwa #rawpaitarecipe
कच्चा पपीता का स्वादिष्ट हलवा
Papaya halwa
सामग्री :-
कच्चा पपीता -५००ग्राम
मावा -४बड़े चम्मच
चीनी -५० ग्राम
हरी इलाइची का पाउडर -१\४ चम्मच
घी- ४\५ बड़े चम्मच
सूखे मेवेअगर इच्छा हो तो अपने मन के अनुसार
बनाने का तरीका :-
सबसे पहले पपीता को अच्छी तरह धोकर छीलकर उसे बारीक़ टुकड़ों मे काट लेना है और एक बर्तन मे ६-७ कप पानी डाल कर स्टोव पर उबालकर पका लेना है |
पकने के बाद उसके पानी को छान लेना है|
अब एक कढ़ाई मे घी गरम कर उसमे पके पपीते को डालकर
खूब अच्छी तरह पानी सूखने तक भुन लेना है|
लगे तब उसमे मावा ,चीनी और इलाइची का पाउडर मिला देना है |
अच्छी तरह सभी चीजों को मिलकर थोड़ा भून लेना है
तो बस तैयार हो जाता है पपीता का स्वादिष्ट हलवा |
अब अगर सूखे मेवे डालना हो तो एक कलछुल मे एक चम्मच घी गरम कर
उसमे अपने मनपसंद सूखे मेवे को काट कर हल्का भून लेगें और हलवा मे मिला देगें |
तो लीजिये तैयार है कच्चे पपीते का स्वादिष्ट हलवा |
आप इसके वीडियो इस निचे दिए लिंक पर देख सकते है |
शनिवार, 9 सितंबर 2017
Namkin snacks, निमकी #namkinrecipe #nimkirecipe #wheatflourrecipe #wheatflournimkin
खास्ता नमकीन
निमकी
सामग्री :-
मैदा या आटा -200gm
नमक -१\२ छोटा चम्मच
अजवाइन- १\२ छोटा चम्मच
लाल मिर्च का पाउडर
तेल -मोयन और तलने के लिए
बनाने का तरीका :-
मैदा मे नमक, तेल ,अजवाइन और तीखा पसंद होतो लाल मिर्च का पाउडर डाल कर अच्छी तरह से मिला लेना है|
फिर धीरे धीरे पानी डाल कर कड़ा ही गूंध लेगें और ढककर रख देगें करीब १० मिनट के लिए |
बस तैयार हो जाती है गरमा गरम निमकी शाम के चाय का मज़ा इस निमकी के कारण दुगनी हो जाती है |
शुक्रवार, 8 सितंबर 2017
मोदक [गणपति का प्रिय भोग]
सामग्री :-
चावल का आटा -१ कटोरी
कच्चा नारियल घसा[ग्रेट किया ] हुआ -१कटोरी
गुड़ -१\२ कटोरी
इलाइची का पाउडर -१\४ tbs
घी -३ tbs
पानी - १ कटोरी
बनाने का तरीका :-एक पतीला मे पानी मे एक चम्मच घी डाल कर उबाल लेगें | पानी मे उबाल आने के बाद स्टोव को बंद कर देगें और चावल का आटा उसमे डाल कर थोड़ा मिला कर पतीले को ढककर १० मिनट के लिए रख देगें |दूसरी ओर एक कढ़ाई चढ़ायेंगें और गरम कर उसमे एक चम्मच घी डाल कर घसा हुआ नारियल और गुड़ डाल कर मिला लेगें| आंच को सिम रख कर ही मिलाएंगे | दोनों के अच्छी तरह मिल जाने के बाद स्टोव को बंद कर इलाइची का पाउडर डाल देगें | मोदक की भरावन तैयार हो गई |अब आटा को खूब अच्छी तरह से मुलायम गूंध लेगी | उसके छोटे छोटे बॉल बनाकर फिर उसके कटोरी के आकर देकर दीया का आकर बनायेगें
उसमे भरावन को भरकर हल्के हाँतो से मोदक का आकर देगें | इसी तरह सारे मोदक तैयार कर लेगें | अब स्टीमर मे या कुकर मे ४ कटोरी पानी डाल कर उबाल लेगें और स्टीमर या कुकर के बर्तन मे घी लगा कर सारे मोदक थोड़ी थोड़ी दुरी पर लगा कर रख देगें | १५ मिनट के लिए कुकर या स्टीमर को ढककर तेज आँच पर पका लेगें | फिर स्टोव को बंद कर ठंडा होने छोड़ देगें | और फिर निकल कर बड़े ही प्यार से गणपति को भोग लगा देगें |
तो बोला गणपति बाप्पा मोर्या |
मंगल मूर्ति मौर्य ||
तो बस इतना आसान है मोदक बनाना | बना कर देखें अच्छी लगे तो कमैंट्स जरूर डाले | धन्यवाद |
गुरुवार, 7 सितंबर 2017
चना और मुंग का अंकुरण इस तरह से तैयार करें #sproutgrain #redandgreengramsprout
चना ,मुंग या किसी भी अन्न का अंकुरण बहुत ही फायदेमंद होती हैं |
इसे तैयार करना भी बहुत ही आसान है |जिस भी अन्न को अंकुरित करना है उसे सबसे पहले धोकर फुला लेना है| फूलने मे करीब ७ से ८ घंटे लग जाते है |
#भरवाँकरेला #bharwaankarela #stuffkarelarecipe #easystuffkarela
सामग्री :-
करेला - 4
प्याज - 3
अदरक - 1"
लहसुन - 7 - 8 कलियाँ
लाल मिर्च का पाउडर - 2tbs लाल मिर्ची की जगह अगर हरी मिर्ची लेतेहै तो - 3 लेंगे
धनिया का पाउडर - 2tbs
काली मिर्च का पाउडर - 1\2 tbs
आम चूर - 3 tbs
नमक - 1tbs
हल्दी - 1\2 tbs

बनाने का तरीका :-
सबसे पहले करेला को करीब ६" के टुकड़ो मे काट कर उबलते पानी मे डाल कर पका लेगें |दस मिनट में करेला पक जाता है | पकने के बाद पानी से निकाल लेगें | ठंडा करके उसके अंदर से बीज को निकल लेगें | अब उसमे भरने के लिए मसले तैयार करेगें |प्याज, अदरक, लहसुन, और करेले के बीज को बारीक़ पीस लेगें | अब एक कढ़ाई मे तेल गरम कर टुकड़ा किया करेले को उलट-पलट कर भूरे होने तक तल लेगें |सारे करेले तल कर निकाल लेगें| अब मसाला तैयार करने के लिए कढ़ाई मे थोड़ा तेल रहने देगें |उसमे पिसा मसाला, धनिया पाउडर ,लाल मिर्च का पाउडर, कालीमिर्च का पाउडर नमक हल्दी डाल कर अच्छी तरह से भुन लेगें|
मसाले भून जाने के बाद उसमे आम चूर डाल कर मिला देगें |
अब करेले मे अच्छी तरह भर देगें| बस हो जाती है भरवाँ करेला तैयार |

पसंद आए तो कमैंट्स डालना न भूले | धन्यवाद |
अंकुरित मुंग रायता, वेज रायता #sproutraita #raitarecipe #sproutmung raita
Sprout Raita
प्याज, खीरा, गाजर, हरी मिर्च, अदरक, बारीक़ कटा हरे धनिये की पत्ती
ताज़ी दही, अंकुरित मुंग,अनार के दाने
बनाने का तरीका :-
सभी चीजों को बारीक़ काट कर दही मे मिला देगें साथ ही स्प्राउट मुंग अनार के दाने नमक भी मिला देंगे | अगर हरी मिर्च नहीं खाना हो तो काली मिर्च का पाउडर डाल देगें | तैयार हो गयी स्वादिष्ट रायता | धन्यवाद |
#लौकीकास्वादिष्टरायता #laukikaraita #bottleguardraita #dudhiraita
लौकी का स्वादिष्ट रायता
Cornpakora \भुट्टे का पकोड़ा #sweetcornpakora #pakorarecipe #
सामग्री :
भुट्टा का दाना -१कप
चना दाल १ घंटे फुलाया हुआ -१कप
हरी मिर्च -२
लहसुन -७\८ कलियाँ
हरे धनिये की पत्ती थोड़ी सी बारीक कटी हुई
नमक १\२छोटा चम्मच
तलने के लिए तेल
बनाने का तरीका :-
भुट्टे के दाने को और चना के दाल को पीस लेना है | लहसुन हरी मिर्च को भी दरदरी पीस कर चना दाल और भुट्टे के पेस्ट मे मिला देना है साथ ही नमक हरे धनिये की पत्ती को भी मिला लेगें | अब एक कढ़ाई मे तेल गरम कर पकोड़े को अपने मनपसंद आकर देकर आंच को मीडियम रख कर तल लेंगे | हरे धनिये की चटनी के साथ पकोड़े को सर्व करेगें | तो लिजिये तैयार है गरमा गरम भुट्टे का पकोड़े |
पसंद आये तो कमेंट जरूर डाले| धन्यवाद |
बुधवार, 12 जुलाई 2017
VEG SPONGY CAKE \ स्पंजी वेज केक #spongycake #cakerecipe #withouteggcakerecipe
सामग्री :
मैदा [रिफाइंड फ्लौर]-१कप OTG-
बटर \मक्खन -१\४ कप Temp- 180 degree Celcius
चीनी \शुगर का पाउडर -१\४कप Preheat for10 minutes
बेकिंग सोडा -११\४tbs Baking time -30 minutes
वैनिला एसेंस -१० बूँद
नीबू का रस -१चम्मच
टूटी फ्रूटी -२चम्मच
दूध या पानी ११\२ डेढ़ कप
बनाने का तरीका :- सबसे पहले ओवन को प्रीहीट होने रखना है | इसके लिए कन्वेक्शन ही काम करती है | मैदा और बेकिंग सोडा को चलनी से अच्छी तरह तीन से चार बार छानना है ,ऐसा करने से मैदा एकदम हलकी हो जाती है | एक बर्तन मे बटर और चीनी को खूब अच्छी तरह चम्मच या बिटर से मिला लेना है| अब उसमे बेकिंग सोडा मिला मैदा ,टूटीफ्रूटी, नीबू का रस , वैनिला एसेंस और दूध पहले एक कप डालना है और सभी चीजों को अच्छी तरह मिलाना हैफिर धीरे धीरे दूध इतना डालना है की बटेर की कन्सिसटेन्सी मधु या हनी की तरह हो पर धयान ये देना है की बहुत नहीं फेंटना है| सिर्फ सभी चीजों को सावधानी से मिला लेना है | फटते समय एयर बबल बटेर मे देखी जा सकती है | इसलिए जयादा नहीं फेटना है ,यही एयर बबल केक को फूलने मे मदद करती है |अब बेकिंग ट्रे मे बटर को अच्छी तरह पुरे मे कोट करना है और उसके ऊपर मैदा का भी कोटिंग करना है| अब उसमे केक का बटेर डाल कर ओवन मे 180 degree Celcius पर 30 मिनट के लिए बेक करना है | तो लीजिये तैयार होगयी स्पंजी केक अब उसे ओवन से निकाल कर एक प्लेट पर धीरे से पलट लेना है और छोटे छोटे पीसेस मे कट कर ले | अगर मेरी ये पोस्ट पसंद आये तो कमैंट्स जरूर लिखे | धन्यवाद |