Milk shake recipe
सामग्री:-
दूध -2 कप
केला - 1\2
काजू, बादाम थोड़ा तबा पर भुना हुआ - 8 - 8
खजूर - 4 -5 अच्छी तरह धोकर 1\2 कप दूध मे फुला लेना है
मिश्री [शुगर कैंडी ]- 2 चम्मच
हरी इलाइची - 1
तुलसी के पत्ते - 4 - 5
बनाने का तरीका:-
सबसे पहले काजू, बादाम, हरी इलाइची, मिश्री और तुलसी के पत्ते को पीस कर पाउडर बना लेना है |
अब इसमे दूध मिला कर एक बार मिक्सी को चला लेना है |
तो लीजिये हो गया तैयार स्वादिष्ट स्वास्थ्यवर्धक मिल्क शेक |
ये milkshake पौष्टिकता से भरपूर है | इसे हर रोज जरूर पिये और स्वस्थ लाभ पायें
धन्यवाद |
https://youtu.be/3tjhZKPUtv4 -- milk shake
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें