सत्तू का शर्बत
सत्तू का शर्बत बनाने के लिए हमें चाहिए -
सत्तू-३चम्मच
पानी -२५०ml या एक ग्लासथोड़ी बारीक़ कटी प्याज, अदरक ,हरे धनिये की पत्ती
नमक -१\४ चम्मच
नींबू -२ चम्मच
भुना जीरा और अजवाइन का पाउडर -१\२ चम्मच
कालीमिर्च का पाउडर -१\४ और १\२ चम्मच
बनाने की विधि
सत्तू और पानी को अच्छी तरह मिला लगे और घोल बना लेंगें | अब एक ग्लास में घोल डालेंगें | उसमें बारीक़ कटा प्याज, अदरक , नमक ,जीरा, अजवाइन ,कालीमिर्च का पाउडर डालकर अच्छी तरह मिला लेंगें अब उसमे बारीक़ कटी हुई हरे धनिये की पत्ती डाल कर करेंगें |
तो लीजिये सत्तू का शरबत तैयार हो गई |
आप भी भी इसे बना कर पीकर देखें और अपने कमैंट्स मेरे साथ साथ जरूर बाटें |
धन्यवाद
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें